चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना क्षेत्र के संगम में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां 15 वर्षीय किशोर कुणाल बिरुवा नदी में डूब गया। कुणाल अपने दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने संगम पर घूमने गया था। जहां फुटबॉल खेलने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया।
दोस्तों के साथ घूमने निकला था कुणाल
मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल अपने दोस्तों के साथ तांतनगर संगम पर घूमने गया था। करीब 25 लड़कों का दल संगम नदी के बीच स्थित बालू पर फुटबॉल खेलने लगे थे। इसी दौरान फुटबॉल पानी में चला गया। फुटबॉल को निकालने के लिए कुणाल पानी में घुसा और वह गहरे पानी में डूब गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने कुणाल के साथ संगम नदी घूमने गए अन्य सभी 24 लड़कों को थाने में रखा है।
गोताखोरों के न पहुंचने पर परिजनों ने जताई नाराजगी
परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस को पहले से ही अलर्ट करना चाहिए था और गोताखोरों को तुरंत बुलाना चाहिए था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण कुणाल की जान जोखिम में है।
कुणाल के परिजन और दोस्त उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही कुणाल को ढूंढ निकालने का काम किया जाएगा।
9वीं कक्षा का छात्र हैं कुणाल
कुणाल बिरुवा (15 वर्ष) मझगांव थाना क्षेत्र के पाड़सा गांव का निवासी है। वह संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा में 9 वीं कक्षा में पढ़ता है। कुणाल के परिवार में माता-पिता और छोटे भाई-बहन हैं।