Home » Chaibasa News: चाईबासा में वनदेवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मानसिक रूप से है अस्वस्थ

Chaibasa News: चाईबासा में वनदेवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मानसिक रूप से है अस्वस्थ

Chaibasa News: मदन लोहार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

by Rajeshwar Pandey
"Accused arrested for vandalizing Vandevi Temple in Chaibasa, mentally unstable man in police custody"
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूईया पंचायत स्थित प्राचीन वनदेवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मदन लोहार है, जो मनोहरपुर के मणिपुर गांव का निवासी है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पिछले दो वर्षों से इस स्थिति से जूझ रहा है।

एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

इस घटना के बाद गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किरीबुरू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी मदन लोहार मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज भी चल रहा है।

परिवार को दी गई जानकारी, आरोपी ने मानी गलती

पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची, तो उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मदन लोहार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रशासन की कड़ी चेतावनी

घटना को लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ या समाज की शांति और सौहार्द को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की असंवेदनशीलता या उन्माद फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें।

Read Also: Ramgarh Police Success : रामगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, 25 लाख का डोडा जब्त, दो गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment