Home » Chaibasa News: सोनुवा में डायन – बिसाही के आरोप में वृद्धा की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa News: सोनुवा में डायन – बिसाही के आरोप में वृद्धा की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa News: मृतका के बेटे ने एक दिन पहले ही कर ली थी आरोपियों की पहचान.

by Reeta Rai Sagar
Chaibasa women killed in doubt of witchcraft
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के बालजोड़ी गांव में डायन – बिसायत के आरोप में वृद्ध महिला यमुना उर्फ जमुना कुई की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका के बेटे ने आरोपी रामेश्वर पर डायन के संदेह में अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी रामेश्वर पूरती और मधुसूदन कान्डेयांग ने मामूली विवाद के कारण महिला की हत्या की थी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतका अक्सर नशे में रामेश्वर को गाली गलौज करती थी, जिससे वह परेशान था। रविवार को भी इसी तरह के विवाद के बाद रामेश्वर ने गुस्से में आकर लोहे के रॉड से महिला के सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसके बाद सबूत छुपाने के लिए शव को पुल के पास फेंक दिया।

सब्बल, बाइक व मोबाइल जब्त

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया लोहे का सब्बल, शव छिपाने में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया है। सोनुवा थाना पुलिस इस हत्याकांड में अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी रखे हुए है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में रामेश्वर पूरती और मधुसूदन कान्डेयांग दोनों बालजोड़ी गांव के ही निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गांव में स्थिति तनावपूर्ण

इस घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। बता दें की वृद्धा की हत्या छह दिन पहले कर दी गई थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को गोइलकेरा जाने वाली पुलिया पोटोलोर के पास से शव बरामद किया गया था। इस घटना में पुलिस पर कई सवाल उठे थे।

Also Read: Kolhan University Convocation 2025 Date : केयू का छठा दीक्षांत समारोह 25 नवंबर को, 79 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी उपाधि, जानें किन पाठ्यक्रमों व सत्र के छात्रों को मिलेगी डिग्री

Related Articles

Leave a Comment