Home » Chakradharpur animal theft : सावधान ! लग्जरी कार में घूम रहे बकरी चोर…चारा डालते हैं, फिर…घटना CCTV में कैद

Chakradharpur animal theft : सावधान ! लग्जरी कार में घूम रहे बकरी चोर…चारा डालते हैं, फिर…घटना CCTV में कैद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पशु चोरों का गिरोह दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दे रहा है। इस बार चोरों का तरीका भी बिल्कुल अलग है, जो एक लग्जरी कार का इस्तेमाल कर बकरियां चोरी कर रहे हैं। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोरों को कार से बकरी चुराते हुए देखा जा सकता है।

क्या है घटना?

जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय पशु चोर एक ओडिशा नंबर वाली लग्जरी गाड़ी से रेलवे कॉलोनी के आरई क्षेत्र में पहुंचे। गाड़ी को पशु के सामने रोककर चारा फेंका और बकरी को पास बुलाया। जैसे ही बकरी गाड़ी के पास पहुंची, चोर ने उसे झपटकर गाड़ी के अंदर खींच लिया। इसके बाद चोरों ने एक और बकरी को चोरी किया और फिर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पहले भी हो चुकी हैं की घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब चक्रधरपुर में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी चोरों ने गाड़ी से गाय चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था, और उस समय भी चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे। इस बार जो चोर कार का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी स्पष्ट हो गया है कि गाड़ी का नंबर गलत है, जो जांच का एक अहम पहलू बन सकता है।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और चोरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह मामला चक्रधरपुर की रेल नगरी में एक बड़ा चर्चा का विषय बन चुका है। लोग हैरान हैं कि दिनदहाड़े इस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, और ऐसा लगता है कि चोर अब नए तरीके से वारदात कर रहे हैं।

Related Articles