चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबारी को 68 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टोकलो रोड निवासी राजा सिंह के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। राजा सिंह द्वारा बहुत ही शातिर तरीके से ब्राउन शुगर की पुड़िया को मोबाइल फोन के बैक कवर के अंदर छिपा कर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोकलो रोड के राजा सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई के लिए पहले उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और सर्च वारंट लेकर बुधवार की रात करीब 9.15 बजे उसके घर पर पहुंची।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सब इंस्पेक्टर प्यारे हसन, सुनील कुमार पांडेय, अंजारुल हक, दिलीप कुमार और बीरबल चौबे के साथ सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।
मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 68 पीस ब्राउन शुगर की पुड़िया जब्त किया। जिसमें से 17 पीस लाल और 51 पीस सफेद ब्राउन शुगर के पाउडर वाली पुड़िया थी। इसके अलावा एक मोबाइल फोन और अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
Read Also- Jamshedpur Crime News : स्वर्णरेखा नदी में मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, मचा कोहराम

