चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल के जरुली रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जरुली के लाइन नंबर 6 पर इनबॉक्स मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया।
घटना की सूचना मिलते ही डांगुवापोशी में रेल हादसे को लेकर हूटर बजाया गया, जिसके बाद डांगुवापोशी से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई। फिलहाल मौके पर दुर्घटनाग्रस्त वैगन को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है। बता दें कि इस जोन में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।