Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर शुक्रवार को ग्राहकों ने जोरदार हंगामा किया। आरोप है कि दुकान में एमआरपी से अधिक कीमत वसूली जा रही है। ग्राहकों का कहना है कि दुकान में पुराने स्टॉक की बोतलें भी नए दाम पर बेची जा रही हैं।
ग्राहकों ने बताई यह कीमत
- ब्लेंडर प्राइड व सिग्नेचर प्रीमियम जिसकी कीमत 1050 रुपये है, उसे 1200 रुपये में बेचा जा रहा।
- ऑफ 520 रुपये की बोतल को 600 रुपये में बेचा जा रहा।
- 140 रुपये की कैन बियर ग्राहकों को 160 रुपये में दी जा रही।
बोर्ड और प्राइस लिस्ट न होने पर सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में न तो सरकारी शराब दुकान का बोर्ड लगाया गया है और न ही प्राइस लिस्ट प्रदर्शित की गई है।
ग्राहकों का कहना है कि बिना लिस्ट और रसीद के शराब खुलेआम मनमाने दाम पर बेची जा रही है। इसका सबसे अधिक असर गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और आबकारी विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इतवारी बाजार में भी हुआ था बवाल
इसी तरह का विवाद इतवारी बाजार अंग्रेजी विदेशी शराब दुकान में भी गुरुवार की रात हुआ था। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि पुराना स्टॉक होने के बावजूद दुकान में बढ़े हुए दाम वसूले जा रहे हैं।
लोगों ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से आदेश है कि शराब की बोतल के साथ रसीद दी जाए, लेकिन पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं भी रसीद नहीं दी जा रही। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।
आबकारी विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे?
ग्राहकों ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करते हैं तो आबकारी विभाग के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते। इससे विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।