Home » Chakradharpur Police Action : चक्रधरपुर में पुलिस ने 11 गोवंशीय पशु किए बरामद, भाग निकला तस्कर : West Singhbhum News

Chakradharpur Police Action : चक्रधरपुर में पुलिस ने 11 गोवंशीय पशु किए बरामद, भाग निकला तस्कर : West Singhbhum News

Jharkhand Hindi News : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur Police Action
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले की चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आसनतालिया के पास से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर इन पशुओं को सोनुवा के चक्रधरपुर रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसानतालियां के पास नाकेबंदी कर दी। पुलिस की मौजूदगी देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए।

चक्रधरपुर थाने में रखे गए पशु

पुलिस ने सभी 11 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर चक्रधरपुर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पशुओं के मालिकों और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक का नाम आया सामने, तस्करों में हड़कंप

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक तस्कर का नाम सामन आया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बरामद पशुओं को चाकुलिया भेजा जाएगा।

Read Also- Dhanbad RPF Turtles Seized : धनबाद में दून एक्सप्रेस की महिला कोच से तस्करी के 7.8 लाख के 78 कछुए बरामद

Related Articles