Chakradharpur Hindi News : चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सागरा-सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 5 बजे एक मादा हाथी तेज रफ्तार भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से टकरा गयी, जिससे हाथी को गंभीर चोट लग गई है। घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया।
Chakradharpur Hindi News : घटना की जानकारी
वन विभाग और रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर घायल हाथी को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि हाथी पिछले कुछ दिनों से अपने झुंड से बिछड़ गया था और अकेले ही उस इलाके में घूम रहा था।
ट्रेन परिचालन प्रभावित
हादसे के बाद भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस को सोनाखान के पहले रोक दिया गया है। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं, जिनमें ट्रेन नंबर 22358 राजगांगपुर में 5:30 बजे रोकी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायल हाथी के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथी सुरक्षा
चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने एलीफैंट जोन में AI आधारित इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम लगाने का फैसला किया है। यह सिस्टम प्रेशर-वेव्स तकनीक का इस्तेमाल करके हाथियों की उपस्थिति का पता लगाएगा और नजदीकी स्टेशन मास्टर और ट्रेन कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेगा। इससे ट्रेन की गति को कम करके दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
हाथियों के लिए खतरा
चक्रधरपुर रेल मंडल के जंगली इलाकों में हाथियों की चहलकदमी आम बात है। कई बार हाथी रेल लाइन पार करते समय ट्रेन से टकराकर घायल हो जाते हैं या उनकी जान तक चली जाती है। वन विभाग और रेलवे के बीच बेहतर समन्वय से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।