Home » RANCHI NEWS : ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार, हथियार बरामद

RANCHI NEWS : ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार, हथियार बरामद

by Vivek Sharma
ARREST
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे गांव में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही चान्हो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान काली लोहरा और आनंद महली के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बरहे गांव के ही निवासी हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक गांव में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। चान्हो के थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की वारदातों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।



Related Articles

Leave a Comment