जमशेदपुर: कदमा में रविवाार को हुई एडीएल सनशाइन स्कूल की वार्षिक आम सभा (AGM) इस बार फिर विवादों की भेंट चढ़ गई। रविवार को जैसे ही बैठक की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, माहौल अचानक गरमा गया। विपक्षी खेमे ने स्कूल परिसर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और किसी को अंदर घुसने नहीं दिया। यह कदम बैठक को रोकने की कोशिश के तौर पर देखा गया, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया।
कुछ ही देर में स्कूल की प्रबंधन समिति (सत्तापक्ष) और विरोधी गुट के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो हाथपाई में तब्दील हो गई। जमकर लात घूंसे चले। स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के बाद ही कुछ हद तक शांति बहाल हो पाई। मामले की शिकायत एसडीओ से की गई है। एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दोनों पक्षों को अपने यहां पेश होने के आदेश दिए हैं। अब यह विवाद एसडीओ के यहां हल होगा।
विवाद की जड़ें गहरी

विपक्षी गुट ने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि प्रबंधन में पारदर्शिता की कमी है। प्रबंधन ने वित्तीय अनियमितताएं बरती हैं। प्रबंधन एकतरफा निर्णय लेता है। प्रबंधन सदस्यों को एजीएम से दूर रखना चाहता है। किसी भी मीटिंग की सूचना समय पर नहीं दी जाती। इन आरोपों के साथ विपक्ष ने यह भी दावा किया कि आम सभा को जानबूझकर सीमित लोगों तक सीमित किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की जवाबदेही से बचा जा सके।
प्रबंधन का पक्ष
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताया। उनका कहना है कि एजीएम पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई थी और विपक्षी गुट सिर्फ माहौल बिगाड़ने तथा स्कूल की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।
पुराना विवाद, नया टकराव
गौरतलब है कि ए.डी.एल. सनशाइन स्कूल की प्रबंधन समिति को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। कई बार यह विवाद अदालत तक भी पहुंच चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और स्कूल प्रबंधन में स्थायीत्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाएं।