RANCHI: पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवा में धार्मिक झंडा गिराने को लेकर भारी हंगामा हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। हालांकि गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन जारी रखा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
131

