Home » चैटजीपीटी सर्वर डाउन, सोशल मीडिया पर छाया #ChatGPTDown

चैटजीपीटी सर्वर डाउन, सोशल मीडिया पर छाया #ChatGPTDown

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद: भारत में 23 जनवरी 2025 की शाम को चैटजीपीटी के सर्वर डाउन हो गए, जिससे यूजर्स को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने Bad Gateway Error 502 का सामना किया। यह समस्या खासतौर पर उन लोगों को आई जो लैपटॉप के जरिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, फोन ऐप पर यह सेवा बिना किसी रुकावट के चलती रही।

डाउन डिटेक्टर पर बढ़ी शिकायतें

आउटेज स्टेटस पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, शाम 5 बजे से चैटजीपीटी के काम न करने की रिपोर्ट आने लगी। सवा 5 बजे तक 3,500 से अधिक लोगों ने समस्या दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

इस बीच, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #ChatGPTDown ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने इस मुद्दे को लेकर मजेदार पोस्ट और मीम्स शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “चैटजीपीटी डाउन है, अब मुझे फिर से अपना दिमाग इस्तेमाल करना पड़ेगा।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं चैटजीपीटी के वापस ऑनलाइन होने का इंतजार कर रहा हूं।”

कारण पर अभी सस्पेंस

समस्या की वजह को लेकर फिलहाल ओपनएआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह तकनीकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी और यूजर्स फिर से बिना किसी रुकावट के चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

बढ़ती निर्भरता पर सवाल

इस घटना ने यह दिखा दिया है कि कैसे एआई तकनीक हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। अब देखना यह है कि ओपनएआई इस आउटेज का समाधान कब तक करता है।


Related Articles