Home » Chatra Railway Siding Protest : चतरा में रेलवे साइडिंग निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

Chatra Railway Siding Protest : चतरा में रेलवे साइडिंग निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : झारखंड के चतरा जिले के सेरनदाग बाजार टांड में सीसीएल आम्रपाली परियोजना के तहत प्रस्तावित रेलवे साइडिंग और रेल लाइन निर्माण के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस धरने की अध्यक्षता गणेश उर्फ ललित साव और संचालन मनोज साहू ने किया।

फर्जी ग्राम सभा का आरोप

धरने से पहले, ग्रामीणों ने एक रैली निकाली और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टंडवा अंचल कार्यालय के द्वारा फर्जी ग्राम सभा आयोजित कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया की गई है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को लेकर गंभीर आक्षेप उठाए जा रहे हैं, और उन्होंने इसके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धरने में शामिल वक्ताओं ने कहा कि इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में सेक्शन 9 को हटाने, फर्जी ग्राम सभा में शामिल अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने, और अनापत्ति प्रमाण पत्र से पहले भूमि का रिवार्ड तय करने की मांग की।

अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

धरने के दौरान ग्रामीणों ने तीन सूत्री मांगें प्रस्तुत की और आगामी 5 मार्च से सेरनदाग बाजार टांड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस संबंध में उन्होंने अपनी लिखित सूचना चतरा सांसद, विधायक, और सिमरिया एसडीओ सहित जनप्रतिनिधियों को दी है।

धरने में शामिल लोग

धरने में पारस गुप्ता, हेमराज साहू, योगेश कुमार, त्रिवेणी साहू, और अमित कुमार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अपनी भूमि अधिग्रहण और परियोजना के खिलाफ पूरी तरह से आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। यह आंदोलन भविष्य में और भी गहरा हो सकता है।

Related Articles