Home » Chatra TSPC Naxalite Arrest : चतरा में हथियारों के जखीरे के साथ टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

Chatra TSPC Naxalite Arrest : चतरा में हथियारों के जखीरे के साथ टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस ने खामडीह जंगल से पकड़ा, भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद

by Reeta Rai Sagar
TSPC Naxalite arrested in Chatra with arms cache
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chatra (Jharkhand) : झारखंड के चतरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लावालौंग थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के कुख्यात उग्रवादी जमादार उर्फ पहाड़ी गंझू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई।

हथियार, गोलियां और नक्सली सामग्री बरामद

गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन देशी राइफल, 92 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक टीएसपीसी पोस्टर, एक केमोफ्लाज वर्दी और एक बैग बरामद किया है। साथ ही, नक्सली गतिविधियों से संबंधित साहित्य भी मिला है।

खामडीह जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा

एसपी सुमित कुमार खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि जमादार गंझू हथियारों के साथ खामडीह जंगल में घूम रहा है। तुरंत विशेष टीम बनाई गई और त्वरित घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।

कई जिलों में सक्रिय था उग्रवादी

जमादार गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के कनवातरी गांव का निवासी है और लंबे समय से टंडवा, लावालौंग, सिमरिया, हजारीबाग और चतरा में रंगदारी वसूलने व नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। वह कोहराम दस्ते का सदस्य है और इस समय कुख्यात उग्रवादी कबीर गंझू के साथ सक्रिय था।

कई आपराधिक मामले दर्ज

गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ चतरा सदर थाना में एक, टंडवा में दो, लावालौंग में एक और सिमरिया थाना में एक मामला दर्ज है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वर्तमान में उसे लावालौंग थाना कांड संख्या 57/25 के तहत जेल भेजा गया है।

आत्मसमर्पण की अपील

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उग्रवादियों से अपील की कि वे आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में लौटें। इस कार्रवाई में लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, वाजिद अली सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Also Read: http://Jamshedpur Tree Sister : रक्षाबंधन के दिन ही नहीं, सालों भर रक्षा करती हैं “ट्री सिस्टर” जमुना टुडू

Related Articles

Leave a Comment