रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला में हुए एक सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक और तीन बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मैं मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में सहनशीलता प्रदान करें।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
शोक संतप्त परिवारों से मिले डीसी व एसपी
घटना के बाद रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। डीसी चंदन कुमार ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल का संचालन करना अपराध है।” उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद, गोला थाने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के बयान पर गुडविल मिशन स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मृतकों के परिजनों को मदद
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि सामाजिक कल्याण के तहत मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद, शेष 20 हजार रुपये भी उन्हें प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है, जो बाद में उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
हादसे में मारे गए लोग
सड़क हादसे में वाहन चालक सरफराज अंसारी और तीन बच्चे नीरू कुमारी (6), आशीष कुमार महतो (6) और अनमोल कुमार (5) की मौत हो गई। सभी के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में किया गया। यह हादसा न केवल एक बड़े संकट का कारण बना, बल्कि इसने सरकारी आदेशों और स्कूलों की जिम्मेदारी के सवाल को भी उठाया है।