Home » मुख्यमंत्री शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए:हाथ पकड़कर CM हाउस ले गए, आरती उतारी और बोले- माफी मांगता हूं

मुख्यमंत्री शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए:हाथ पकड़कर CM हाउस ले गए, आरती उतारी और बोले- माफी मांगता हूं

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भोपाल : आदिवासी युवक पर पेशाब कांड के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमायी हुई है। राज्य में हाल में ही विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस मामले को कांग्रेस आदिवासी स्मिता से जोड़कर भाजपा पर हमलावर है। एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, वहीं भाजपा इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगी हुई है।

इस कड़ी में आज पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को CM शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गये। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगा कर उसका अभिनंदन किया। और इस घटना पर उससे माफी मांगी।

मुख्यमंत्री शिवरात ने पीड़ित युवक को शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा, इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।

इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाये। कार्रवाई के बाद उन्होंने ट्वीट किया था- NSA लगाया, बुलडोजर भी चलाया। जरूरत पड़ी तो अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे। आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर NSA लगाया गया है। अभी वह जेल में है। सीधी के BJP कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला का ये वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था।

पीड़ित से CM बोले- सुदामा, तुम अब मेरे दोस्त

पीड़ित आदिवासी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदामा कहा। बोले- तुम अब मेरे दोस्त हो। CM ने उससे कई विषय पर चर्चा की। पूछा- क्या करते हो? घर चलाने के क्या साधन हैं? कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? यह भी पूछा कि बेटी को लक्ष्मी और पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। CM ने कहा- बेटी को पढ़ाना, बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

READ ALSO : आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता पर NSA: घर पर चला बुलडोजर

CM से पीड़ित की पत्नी बोली- हमें पैसे का लालच नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित की पत्नी से बात की। कहा- यह मेरा भाई है, तुम मेरी बहन हो, कोई चिंता नहीं करो। तुम्हारा मकान दिलवाना है, काम-धंधा करो, इसके लिए पैसे के भी इंतजाम करवा रहा हूं। पीड़ित की पत्नी ने CM से कहा- हमें पैसे का लालच नहीं है, हमारे आदमी को भेज दो।

आरोपी प्रवेश के घर चला बुलडोजर, कांग्रेस बोली- पूरा घर तोड़ो

आदिवासी पर नशे में पेशाब करने के आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के घर के कुछ हिस्से को बुधवार को प्रशासन ने तोड़ दिया था। रात को कांग्रेस नेता पीड़ित के घर धरने पर बैठ गये। वे आरोपी का घर पूरी तरह से तोड़ने की मांग कर रहे हैं।

सीधी से ‌BJP विधायक केदार शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे थे। वहीं आरोपी प्रवेश का घर तोड़ने बुधवार को पहुंची JCB देखकर आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गयी। सिहावल SDM आरपी त्रिपाठी ने बताया कि घर का करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ढहाया गया है।

Related Articles