Islamabad : चीन (China) ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ अपनी रणनीतिक मित्रता को मजबूत करते हुए उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति समर्थन जताया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने शनिवार को पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार (Ishaq Dar) से फोन पर बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि उनका देश हर परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
पाक विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, डार ने वांग यी को दक्षिण एशिया में बदलते क्षेत्रीय हालात और पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से अवगत कराया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी मंत्री ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदार रवैये की सराहना की।
पाकिस्तान की संप्रभुता का पूरा समर्थन : वांग यी
चीनी विदेश मंत्री ने कहा, “चीन, पाकिस्तान का सदाबहार रणनीतिक सहयोगी और भरोसेमंद मित्र है। हम उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए पूरी मजबूती से उसके साथ खड़े हैं।”
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की स्थिति बनी हुई है, और क्षेत्र में सुरक्षा संतुलन को लेकर कई चुनौतियाँ बनी हुई हैं।
संघर्षविराम समझौते का UAE ने किया स्वागत
इस बातचीत के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी टेलीफोन पर चर्चा की। शेख अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
चीन-पाकिस्तान रिश्तेचीन और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सदैव से रणनीतिक और भरोसेमंद माने जाते रहे हैं। चाहे वो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) हो या क्षेत्रीय रक्षा सहयोग, चीन हर मौके पर पाकिस्तान का समर्थन करता आया है। वांग यी का यह हालिया बयान पाकिस्तान को यह आश्वासन देता है कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भी उसे चीन जैसे शक्तिशाली देश का साथ मिलता रहेगा।