Home » चार चीनी नागरिक बिना वीजा भारत में घुसे, रक्सौल में SSB ने किया गिरफ्तार

चार चीनी नागरिक बिना वीजा भारत में घुसे, रक्सौल में SSB ने किया गिरफ्तार

जांच में यह पता चला है कि ये चारों चीनी नागरिक काठमांडू में महिला गाइड के घर पर ठहरे हुए थे। वहां से ये बीरगंज पहुंचे और फिर रक्सौल सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रक्सौल/पटनाः भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित मैत्री पुल पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने चार चीनी नागरिकों को बिना वैध वीजा के भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया। ये चारों चीन के हुनान शहर के निवासी हैं और इन्हें विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बिना वीजा भारत में प्रवेश: रक्सौल बॉर्डर पर हुई कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों की पहचान उनके पासपोर्ट के आधार पर डेन विजॉन्ग, लेई योंघाई, हे कुआंगशेंग और हुआंग लिमिन के रूप में हुई है। ये सभी बुधवार शाम नेपाल के बीरगंज से पैदल चलते हुए भारत में रक्सौल सीमा से प्रवेश कर रहे थे, जब एसएसबी ने जांच के दौरान उन्हें रोका।

SSB के अनुसार, इन चारों की गतिविधियों पर संदेह होने के बाद जब पूछताछ की गई तो वे न तो नेपाली भाषा बोल पा रहे थे और न ही हिंदी, बल्कि केवल चीनी भाषा में जवाब दे रहे थे। इससे उनकी मंशा पर संदेह गहराया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

चीनी नागरिकों के साथ नेपाली महिला गाइड भी थी शामिल
गिरफ्तारी के समय उनके साथ एक नेपाली महिला, अनीता कुमारी भी मौजूद थी, जो उन्हें गाइड कर रही थी। सुरक्षा एजेंसियों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और एसएसबी ने महिला से पूछताछ की और उसके मोबाइल की जांच भी की। पूछताछ में सामने आया कि महिला हिंदी, नेपाली, अंग्रेज़ी और चीनी भाषा में दक्ष है तथा नेपाल में गाइड का कार्य करती है।

चीन से नेपाल होते हुए भारत में प्रवेश की साजिश की जांच जारी
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ये चारों चीनी नागरिक काठमांडू में अनीता कुमारी के घर पर ठहरे हुए थे। वहां से ये बीरगंज पहुंचे और फिर रक्सौल सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जांच एजेंसियों के अनुसार, ये सभी नेपाल के हेतौंडा और लुंबिनी लौटने वाले थे।

रक्सौल के उपविभागीय पुलिस पदाधिकारी (SDPO) धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसबी ने समय रहते कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ा और विदेशी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फिलहाल चारों के भारत में आने के उद्देश्य की जांच गहनता से की जा रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच में जुटीं
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। चारों चीनी नागरिकों की भारत में मौजूदगी और उनके संपर्कों की जांच जारी है। उनके मोबाइल डेटा और नेपाल में उनके ठहराव से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles