Home » Chirag Paswan : चिराग पासवान ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उठाई आवाज, नीतीश सरकार से की बड़ी डिमांड

Chirag Paswan : चिराग पासवान ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उठाई आवाज, नीतीश सरकार से की बड़ी डिमांड

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने भी इस मुद्दे पर उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है।

चिराग पासवानजो इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में हैं। वे इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। चिराग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बिहार के युवाओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी के तौर पर, मैंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।

चिराग पासवान ने आगे लिखा कि राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस पहल के सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का नतीजा है।

इसके साथ ही चिराग ने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने की अपील की और यह सचेत किया कि वे किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्तियों के बहकावे में न आएं। चिराग ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए वह निरंतर आवाज उठाते रहेंगे।

चिराग पासवान ने विशेष रूप से बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कल पटना में हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा हूं। पुलिस को इस मामले में संयम बरतना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो इस तरह की आक्रामक कार्रवाई में दोषी पाए जाएं।

चिराग पासवान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को लेकर सजग हैं और राज्य सरकार छात्रों की हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत है। चिराग ने यह भरोसा भी दिलाया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर निरंतर संघर्ष करेगी और छात्रों की समस्याओं को उठाती रहेगी।

चिराग पासवान का यह बयान उस समय आया है जब राज्यभर में बीपीएससी छात्रों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को लेकर विरोध तेज हो गया है। विपक्षी दलों और छात्र संगठनों द्वारा इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति छात्रों को भटकाने का काम कर रहे हैं, ऐसे तत्वों से छात्रों को दूर रहकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को उठाना चाहिए।

Read Also- Bihar Public Service Commission :  बिहार में BPSC छात्रों का प्रदर्शन, कई जिलों में ट्रेनें रोकीं, राज्यपाल से मिले बीपीएससी चेयरमैन

Related Articles