Home » स्कूल में चिप्स खाने पर बेहोश हुई 9 वीं कक्षा की छात्रा, एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जाने पूरी घटना के बारे में

स्कूल में चिप्स खाने पर बेहोश हुई 9 वीं कक्षा की छात्रा, एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जाने पूरी घटना के बारे में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदुपर: आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल सीतारामडेरा में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा कृतिका कुमारी (14) की शनिवार को मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार वह हर दिन की तरह शनिवार को भी स्कूल आयी थी। इस दौरान स्कूल में चिप्स खाया इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर में ही वह बेहोश हो गयी।

स्कूल के शिक्षकों ने पहले उसके चेहर पर पानी डाल कर उसे ठीक करने की कोशिश की लेकिन जब वहं होश में नहीं आयी तो शिक्षक उसे इलाज के लिए एमजीएम लेकर आए। जहां कृतिका ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर कृतिका के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन जब तक कृतिका मर चुकी थी इसकी वजह से परिजन रोते विलखते नजर आए। वहीं डाक्टरों ने बताया कि मौत किस वजह से हुई है इसका पता पोस्टमार्टल से ही चलेगा। लेकिन पहली नजर में यह फूड प्वाईजनिंग का मामला लगता है।

पहले पेट दर्द हुआ फिर बेहोश हो गयी:

कृतिका के क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि वह एक क्लास होने के बाद कृतिका अपने बैक से चिप्स निकालकर खाने लगी। इसके बाद उसने पेट में दर्द होने की बात की और कुछ देर में ही वह बेहोश हो गयी। इसकी सूचना छात्राओं ने शिक्ष्कों को दी इसके बाद शिक्षक आनन फानन में कृतिका को एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि कृतिका ने दम तोड़ दिया।

READ ALSO: प्रतिवर्ष अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा 10 प्रतिशत शुल्क का बोझ , विभाग बेफिक्र

मृत बेटी को गले लगा रोते नजर आए परिजन:

छात्रा कृतिका कुमारी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू ले आउट एरिया की रहनेवाली थी और पढ़ने में अच्छी थी। कृतिका के बीमार होने की सूचना मिलते ही उसे माता-पिता व अन्य परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। लेकिन जैसे ही बेटी के मौत की सूचना मिली सभी बिलख का रोने लगे। मां तो बेटी को गले लगा लिया। इस घटना को देखकर वहां मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं भी रोती नजर आयीं।

छात्र पहले से थी बीमार, मौत किस वजह से हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा: डीएसई
घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक नीशु कुमारी ने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही हम एमजीएम कॉलेज गए थे। जो जानकारी हमें मिली है उसके तहत छात्र पहले सही ही बीमार थी और कई बार उसकी तबियत बीगड़चुकी थी। लेकिन मौत किस वजह से हुआ है इस बारे में अंतिम रूप से अभी कुछ भी कह पाना उचित नहीं हैं। हमें पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

Related Articles