Home » सीएम हेमंत सोरेन ने सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बजट सत्र को लेकर किया मंथन, बनाई ये रणनीति

सीएम हेमंत सोरेन ने सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बजट सत्र को लेकर किया मंथन, बनाई ये रणनीति

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
सीएम हेमंत सोरेन ने सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बजट सत्र को लेकर किया मंथन, बनाई ये रणनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई। जिसमें 24 फरवरी से 27 मार्च तक आहूत षष्टम झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के मद्देनजर रणनीति निर्धारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब हम देंगे। इस दौरान झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू भी मौजूद रहे। बैठक के बाद राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर हमने चर्चा की। सदन को बेहतर ढंग से चलाने की तैयारी हमने कर ली है।

उन्होंने कहा बजट को लेकर बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि विपक्ष के द्वारा जो भी मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे उनका सार्थक और संतोषजनक उत्तर दिया जाएगा। सत्तापक्ष के सभी विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो भी सवाल विपक्ष उठाएगा उसका जवाब सही तरीके से देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अनुदान का भी मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक जो भी इस बारे में बोलना चाहते है वे अपनी तैयार कर लें। वे अपने सम्यक विचार को सदन के अंदर रखे।

3 मार्च को बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी को पहली पारी में प्रश्नकाल और दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी। जबकि 27 फरवरी को वर्ष 2024-25 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान का कार्यक्रम तय है।

भाजपा ने की सदन में सरकार को घेरने की तैयारी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनी। विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जनादेश का लगातार अपमान कर रही है। सत्ता पाकर राज्य सरकार मस्त हो गई है और जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि अब तो नौकरी की परीक्षा ही केवल भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ी बल्कि दसवीं की परीक्षाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। हेमंत सरकार पेपर लीक की सरकार बन गई है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे का ब्लॉक, अंचल में कोई काम नहीं हो रहा। विधि व्यवस्था ध्वस्त है। दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। जमीन की लूट मची है। लाखों नौकरी का वादा कर सत्ता में आई सरकार 100 से 200नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। बेरोजगारी भत्ता, 450 रूपये में सिलिंडर की चर्चा तक नहीं कर रही राज्य सरकार।

बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी सहित विधायक सीपी सिंह,राज सिन्हा,नागेंद्र महतो,नीरा यादव,सत्येंद्र तिवारी,शशि भूषण ,मेहता, नवीन जायसवाल,मनोज यादव,अमित यादव,मंजू कुमारी,रागिनी सिंह,पूर्णिमा दास,शत्रुघ्न महतो,प्रदीप प्रसाद,रोशन लाल चौधरी,उज्जवल दास,देवेंद्र कुंवर, प्रकाश राम उपस्थित रहे।

Read Also: SIRAMTOLI FLYOVER IN RANCHI : सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण स्थल पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा, अब होगा डिजाइन में ये बदलाव

Related Articles