जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है। भाजपा वाले गांव व पंचायतों में पहुंचेंगे। हिन्दू-मुस्लिम, आदिवासी गैर आदिवसी के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास करेंगे। संताल में बंगाल, बिहार की बात करेंगे। इसमें फंसने की जरूरत नहीं है। इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है। इन लोगों से सतर्क रहिएगा। झारखंड में गरीब गुरबा की सरकार है और बनेगी। यह बातें बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के धेनुकडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहीं।

जामताड़ा जिले के लिए 101 योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जामताड़ा जिले के लिए 101 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत 9025.64 लाख रुपये है। वहीं 30403.64 लाख की 174 योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।
30628 लाख की परिसंपत्तियों का किया वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान 263734 लाभुकों में 30628 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं दुमका जिले के लिए 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 95.24 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुक शामिल हुए थे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर झामुमो के कई नेता व स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

