Home » अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर अचानक शुरू हो गया हमला, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर अचानक शुरू हो गया हमला, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

by The Photon News Desk
Congress Amethi Office Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अमेठी/Congress Amethi Office Attack:  उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस कार्यालय पर अचानक हमला शुरू हो गया। कार्यालय के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। हमले में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात कही जा रही है। बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि हकीकत सामने आ सके।

Congress Amethi Office Attack: कब हुई घटना

घटना रविवार देर रात की है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे कार्यालय के अंदर थे। तभी अचानक कुछ लोग पहुंचे और कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया। इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि हमलावर शराब के नशे में थे।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाया आरोप

घटना के बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं का बयान सामने आया है। इसमें कहा जा रहा है कि घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

वहीं, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई, पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे। हवा का रुख़ बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाइयों!

READ ALSO : झारखंड में ED की ताबड़तोड़ रेड जारी, ग्रामीण विकास मंत्री के PS के घरेलू कर्मी से मिले 25 करोड़ कैश

Related Articles