Home » Congress General Secretary expressed confidence : झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा, इस बार और बेहतर परिणाम होगा : गुलाम अहमद मीर

Congress General Secretary expressed confidence : झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा, इस बार और बेहतर परिणाम होगा : गुलाम अहमद मीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Congress) के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘इंडिया’ गठबंधन 2019 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगा और सत्ता में वापसी करेगा। मीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को होनी है।

2019 से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा, “हम झारखंड में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। हमें 100 प्रतिशत विश्वास है कि हम 2019 के चुनाव परिणामों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।” उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप करने की कोशिशों के बावजूद, गठबंधन सरकार ने जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी।

जमीनी स्तर पर काम करने का दावा

मीर ने आगे कहा, “हमने पांच साल तक जमीनी स्तर पर काम किया, महिलाओं को सम्मान दिया और आगामी पांच वर्षों के लिए एक स्पष्ट एजेंडा रखा। हमारी चुनावी रणनीति कभी भी काल्पनिक नारों पर आधारित नहीं रही। हमने वादा किया है कि हम अगले पांच साल तक लोगों की सेवा करेंगे।”

इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे दल

कांग्रेस पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले) लिबरेशन के साथ मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में कांग्रेस 30 सीटों पर, झामुमो 43 सीटों पर, राजद 6 सीटों पर और भाकपा (माले) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के सहयोगी छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार जैसी सीटों पर दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं। गुलाम अहमद मीर के इस विश्वास भरे बयान से यह साफ है कि झारखंड के चुनावी मैदान में गठबंधन के नेताओं को अपने प्रदर्शन को लेकर पूरी उम्मीद है और वे आगामी सरकार की दिशा को लेकर आश्वस्त हैं।

Related Articles