RANCHI (JHARKHAND): भाजपा द्वारा झारखंड में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान के तहत पंपलेट और पोस्टर जारी करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने हमला बोला है। उन्होंने भाजपा पर स्वदेशी के नाम पर दिखावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को पहले खुद विदेशी वस्तुओं का त्याग करना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता यह पंपलेट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी ले जाएं और उनसे कहे कि वे स्वीट्जरलैंड की घड़ी, जर्मनी का पेन, इटली का चश्मा और अमेरिका का फोन इस्तेमाल करना बंद करें तब जाकर स्वदेशी पर ज्ञान दें।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विदेशी उत्पादों का धड़ल्ले से उपयोग करते हैं, ऐसे में उनका “स्वदेशी” अभियान महज दिखावा है। सिन्हा ने कहा कि भाजपा को स्वदेशी आंदोलन की बात करते हुए संकोच होना चाहिए क्योंकि यह आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम हिस्सा था, जिसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था।
जीएसटी से लघु उद्योग बंदी के कगार पर
राकेश सिन्हा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारे को पूजते हैं, वे अब स्वदेशी की बात कर रहे हैं। यह महज ढोंग है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार ने अपने 11 सालों के शासन में कितने छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा दिया? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और जीएसटी के बोझ ने हजारों लघु उद्योगों को बंदी के कगार पर ला खड़ा किया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना केवल नारों से नहीं, बल्कि जमीन पर ठोस कार्यों से साकार होगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे प्रचार में नहीं, हकीकत में देखें कि कौन सच में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य कर रहा है।
READ ALSO: JHARKHAND BJP NEWS: स्वदेशी का मंत्र देने के बाद बाबूलाल बोले- अभियान को जन आंदोलन बनाएगी भाजपा