रोहतक : हरियाणा राज्य के रोहतक में सांपला बस स्टैंड पर हुई एक अजीबोगरीब घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। जब लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े नीले रंग के सूटकेस पर पड़ी, तो उनकी जिज्ञासा ने उन्हें पास जाने को मजबूर किया। पास जाकर जब उन्होंने सूटकेस खोला, तो सबके होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर एक युवती का शव पड़ा था, जिसे गला घोंटकर मारा गया था।
शव की पहचान में हुई देरी
युवती के शरीर पर सफेद रंग का टॉप और लाल पैंट था, हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और गले में काले रंग की चुन्नी या चुनरी भी थी, जिससे यह प्रतीत होता था कि उसकी हत्या उसी चुनरी से गला घोंटकर की गई है। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोपहर तक युवती की पहचान नहीं हो पाई। इस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
रोहतक के विधायक ने की पहचान
इसी बीच, मृत युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। रोहतक के विधायक बी.बी. बत्रा ने युवती की पहचान की और बताया कि मृतका का नाम हिमानी नरवाल था। हिमानी कांग्रेस पार्टी की एक सक्रिय कार्यकर्ता थी, जो पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया करती थी। खासकर, उसने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी कई बार हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें मौजूद थीं, जिससे उसकी पहचान जल्दी हो पाई।
हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग
विधायक बी.बी. बत्रा (भारत भूषण बत्रा) ने इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और अपराधी अब पुलिस से डरते नहीं हैं, यही वजह है कि इस तरह की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और उच्चस्तरीय जांच की बात की, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
हिमानी के परिवार का दर्दनाक इतिहास
पुलिस अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि शुरूआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी सामने आया है कि हिमानी नरवाल के परिवार में पहले भी दुखद घटनाएं घटी हैं। कुछ साल पहले उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी और एक भाई की भी हत्या कर दी गई थी। ऐसे में यह हत्या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी या पुराने मामलों से जुड़ी हो सकती है, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
पुलिस की जांच जारी
यह मामला अब तक रहस्यमय बना हुआ है और पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। जैसे-जैसे घटनाक्रम आगे बढ़ेगा, कई और राज खुल सकते हैं, लेकिन फिलहाल यह एक जघन्य अपराध बन चुका है, जिसे हल करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
Read Also- UP Weather Update : आंधी-तूफान के बाद 75 जिले फिर ग्रीन जोन में पहुंचे, IMD का अलर्ट जारी