गिरिडीह: देवघर के सावन मेले में ड्यूटी पर तैनात गिरिडीह पुलिस (Giridih Police News) सावन मेला ड्यूटी में तैनात गिरिडीह के हवलदार वीरेंद्र सिंह का निधन, पुलिस महकमे में शोक के हवलदार वीरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे मूल रूप से पलामू जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में गिरिडीह पुलिस लाइन में तैनात थे।
ड्यूटी के दौरान अचानक उठा सीने में दर्द
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र सिंह को सावन मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत देवघर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा। तुरंत उन्हें देवघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालात गंभीर होने पर उन्हें धनबाद भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका दुखद निधन हो गया।
अंतिम सलामी के साथ दी गई विदाई
वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को गिरिडीह न्यू पुलिस लाइन लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस मौके पर डीएसपी कोसर अली, मेजर सन्नी कुमार समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे। पुलिस महकमे में वीरेंद्र सिंह के निधन से शोक की लहर है। साथी जवानों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव का अधिकारी बताया।
Read Also- गुजरात के युवक ने जामताड़ा के होटल में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी