Home » डीएमके नेता ए राजा का विवादित बयान, कहा – ” भारत देश नहीं महाद्वीप, जिसमें कई देश”, फिर माफी मांगी

डीएमके नेता ए राजा का विवादित बयान, कहा – ” भारत देश नहीं महाद्वीप, जिसमें कई देश”, फिर माफी मांगी

by The Photon News Desk
Controversial statement of A Raja
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क । Controversial statement of DMK leader A Raja : तमिलनाडु के नीलगिरी से डीएमके सांसद ए राजा ने 4 मार्च 2024 को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक देश नहीं, बल्कि एक महाद्वीप है जिसमें कई देश हैं। उन्होंने कहा कि “भारत” शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजों ने किया था और यह एक राष्ट्र नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि “भारत माता” और “जय श्री राम” का नारा स्वीकार नहीं करेंगे। इस बयान से उत्पन्न विवाद में राजनीतिक बहस अब भी जारी है।

इस बयान के बाद भाजपा ने ए राजा पर तीखा हमला किया है । भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ए राजा का बयान “राष्ट्र विरोधी” और “अनुचित” है । उन्होंने कहा कि ए राजा को देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ए राजा ने बुधवार को को अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली है।
ए राजा ने क्या कहा ए राजा ने कहा, “भारत एक राष्ट्र नहीं है। यह एक महाद्वीप है जिसमें कई देश हैं।

‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजों ने किया था। यह एक राष्ट्र नहीं है।” उन्होंने कहा कि “भारत माता” और “जय श्री राम” का नारा स्वीकार नहीं करेंगे । यह हमारी संस्कृति नहीं है।”

Controversial statement of A Raja  : भाजपा का हमला

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ए राजा के बयान को राष्ट्र विरोधी और अनुचित करार दिया है। उन्होंने कहा कि ए राजा को देश से माफी मांगनी चाहिए । ए राजा को यह समझना चाहिए कि भारत एक राष्ट्र है और यह एकता का प्रतीक है।

ए राजा ने बयान का किया बचाव आपको बता दें कि ए राजा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है । उनका कहना था कि उन्होंने केवल तथ्यों को बताया है । भारत एक राष्ट्र नहीं है, यह एक महाद्वीप है।”

विवाद के बाद ए राजा ने माफी मांगी

विवाद बढ़ने के बाद ए राजा ने बुधवार 6 मार्च 2024 को बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली। कहा कि उनका बयान “गलतफहमी” का कारण बना। उन्होंने कहा, “मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। उनके माफी मांगने के बाद यह विवाद अब समाप्त हो गया है।

READ ALSO : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

Related Articles