Home » Gorakhpur News: पाकिस्तान समर्थित टिप्पणी को लेकर विवाद, पार्षद प्रतिनिधि और कोटेदार के बीच मारपीट, धरना प्रदर्शन

Gorakhpur News: पाकिस्तान समर्थित टिप्पणी को लेकर विवाद, पार्षद प्रतिनिधि और कोटेदार के बीच मारपीट, धरना प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद अभिषेक शर्मा (आवास विकास) और पार्षद शिवेन्द्र मिश्रा (कल्याणपुर) मौके पर पहुंचे और पीड़ित को थाने लेकर गए। पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

by Anurag Ranjan
पाकिस्तान समर्थित टिप्पणी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर :जाफरा बाजार इलाके में एक महिला का केवाईसी कराने गए पार्षद प्रतिनिधि और कोटेदार के बीच विवाद पाकिस्तान समर्थित टिप्पणी के चलते हिंसक रूप ले बैठा। बाद में स्थानीय पार्षद और नागरिकों ने मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

केवाईसी के दौरान शुरू हुआ विवाद

घटना सोमवार की है जब विनोद गुप्ता, जो पार्षद प्रतिनिधि हैं, मोहल्ले की एक महिला चंद्रावती का केवाईसी कराने स्थानीय कोटेदार खलील के पास पहुंचे। इसी दौरान किसी टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया।

आरोप: पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी

विनोद गुप्ता का आरोप है कि कोटेदार ने पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी की, जिससे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान पूर्व पार्षद इरशाद, अपने भाई डान और साथी अमन के साथ मौके पर आए और मारपीट करने लगे।

पार्षद मौके पर पहुंचे, धरना प्रदर्शन किया

घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद अभिषेक शर्मा (आवास विकास) और पार्षद शिवेन्द्र मिश्रा (कल्याणपुर) मौके पर पहुंचे और पीड़ित को थाने लेकर गए। पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। इस दौरान दोनों पार्षदों ने तहरीर लिखी, लेकिन थाने पर उसे जमा नहीं किया। बाद में दोनों पार्षद और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पक्षों को शांत करवाया। इस पूरे मामले को तिवारीपुर थाना देख रहा है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है और कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Read Also: Uttar Pradesh सरकार ने कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए बहुआयामी रणनीति की शुरुआत की

Related Articles