Home » रांची : छात्र के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़, परीक्षा दे रहे छात्र से बेवजह कॉपी छीन लेने और दुर्व्यवहार की शिकायत

रांची : छात्र के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़, परीक्षा दे रहे छात्र से बेवजह कॉपी छीन लेने और दुर्व्यवहार की शिकायत

by The Photon News Desk
Copy Snatching Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Copy Snatching Ranchi: रांची में एक कॉलेज स्टूडेंट की भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ का आरोप लगा है। आरोप परीक्षा केंद्र में परीक्षा ले रहे एक परीक्षक पर लगा है। इसे लेकर सदर थाना प्रभारी, रांची के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कुलपति रांची के पास पीड़ित छात्र रजी अहमद द्वारा लिखित शिकायत की गई है।

शिकायत में कहा गया है कि वह राम टहल चौधरी कॉलेज का छात्र है। उसकी बीए सेमेस्टर 1 की परीक्षा चल रही है। जिसका परीक्षा केंद्र राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में दिया गया है। शुक्रवार को वह लैंगिक समानता विषय की परीक्षा दे रहा था। तभी परीक्षक राजकुमार पनिगिरी जो राम लखन सिंह यादव कॉलेज के ही हैं।

Copy Snatching Ranchi

वह परीक्षा देने के दौरान छात्र के पास आए और कॉपी छीन ली। इसके बाद जबरन उसे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकाल दिया। छात्र पूछता रहा कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है, लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब परीक्षा समाप्त हो गई तब उसे बुलाकर रोल नंबर पूछा गया और कॉफी पर लाल कलम चला दिया गया।

भटकता रहा छात्र, नहीं की किसी ने मदद :

पीड़ित छात्र का कहना है कि उसकी कॉपी जब छीनी गई तो वह लगातार परीक्षा केंद्र कंट्रोलर सहित अन्य वारिय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाता रहा। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी यहां तक की छात्र बार-बार बोलता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है उसे परीक्षा देने दिया जाए। लेकिन उसे उल्टे गाली गलौज देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया।

READ ALSO : सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं‎ के नंबर सत्यापित करने का शेड्यूल‎, 20 मई के बाद घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Related Articles