रांची। झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 37 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 21 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं मरीज, 6 नए मामले आए सामने
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मरीजों की रिकवरी भी लगातार जारी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह नया उछाल भले ही गंभीर नहीं दिख रहा हो, लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
क्या करें, क्या न करें
• सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें
• भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
• अगर सर्दी-खांसी या बुखार हो तो तुरंत जांच कराएं
• स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और जिला अस्पतालों को संक्रमण से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।