Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबात जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित हरियाजाम कॉलोनी के पास गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने पांड्रा बस्ती निवासी हलीम शेख को गाय चोरी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे रोककर पहले जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान उसके अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे।
टेंपो में दो गाय मिलने से खुला राज
गाय मालिक पांड्रा निवासी राजी अहमद ने इस संबंध में निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह हलीम शेख अपने टेंपो से गुजर रहा था। जब उससे सामान के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि टेंपो में कोयला लदा है। लेकिन टेंपो पर गोबर के निशान देख ग्रामीणों को शक हुआ। जब उन्होंने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें दो गाय बंधी हुई मिलीं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास और पूर्व की घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि हलीम शेख आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। लगभग पांच दिन पहले भी पांड्रा गांव से मवेशियों के गायब होने की घटनाएं हुई थीं। पांड्रा निवासी रुखसाना बीवी और अमीरन बीवी ने बताया कि उनके मवेशी अचानक गायब हो गए थे, जिनकी काफी खोजबीन के बावजूद जानकारी नहीं मिल सकी थी। ग्रामीणों का मानना है कि इस मामले में भी हलीम और उसके साथियों का हाथ हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस तरह की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि मवेशी मालिकों को बार-बार नुकसान न उठाना पड़े।
Meta Description (Hindi):
Focus Keywords (English): cow theft Dhanbad, villagers caught thief, Nirsa police, cattle stolen, Dhanbad news
SEO Keywords (English in one line):
Catch Words (English): Caught Red-Handed, Cow Theft, Villagers’ Action, Dhanbad Incident
Permalink (URL Slug):