गम्हरिया : झारखंड के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भोजपुरी के मामले में कार्रवाई की है। सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल के अमीन राजकिशोर भगत को एसीबी की टीम ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम अमीन को अपने साथ हिरासत में ले कर गयी है। एसीबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अंचलकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
काम के बदले मांग रहे थे दाम
बताया जा रहा है कि अमीन शिकायतकर्ता से काम के बदले पैसे की डिमांड कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने इस बारे में पहले एसीबी को प्रारंभिक सूचना दी। एसीबी की ओर से शिकायत की अपने स्तर से जांच की गई। जांच में आरोप सही साबित होने पर अमीन के विरुद्ध छापेमारी की गई।
अमीन की संपत्ति की जांच करेगी एसीबी
सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि अमीन के खिलाफ और माध्यमों से शिकायत प्राप्त हुई है। लिहाजा एसीबी अमीन की संपत्ति की जांच कर सकती है। अगर आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आता है तो इस मामले में एक और धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

