Home » Patna Crime Graph Increased : पटना में बढ़ा अपराध का ग्राफ : युवक की गोली मारकर हत्या और बुजुर्ग की जेसीबी से मौत

Patna Crime Graph Increased : पटना में बढ़ा अपराध का ग्राफ : युवक की गोली मारकर हत्या और बुजुर्ग की जेसीबी से मौत

by Rakesh Pandey
rljd
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी पटना में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब मसौढ़ी और धनरूआ थाना क्षेत्रों से दो गंभीर घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें से एक में युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरी में एक बुजुर्ग की जान निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे जेसीबी के कुचलने से चली गई।

युवक की गोली मारकर हत्या

धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव के पास रविवार तड़के एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। सुबह के समय खेत में शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव के पास तीन गोली के निशान पाए। हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को वीर गांव के खेत में लाकर फेंक दिया गया।

ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताया कि हम सुबह शौच के लिए जा रहे थे, तब एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ऐसा लगता है कि युवक को तीन गोलियां मारी गई हैं।

धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि वीर गांव के पास एक खेत में युवक का शव बरामद हुआ है, जिसमें सिर पर गोली के निशान हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

जेसीबी से बुजुर्ग की मौत

दूसरी ओर, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के माधोचक गांव में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हुई। यहां चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी के चालक ने लापरवाही से बुजुर्ग को कुचल दिया। गांव में मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा था और उसी दौरान जेसीबी चालक ने सावधानी बरतने के बजाय, बिना ध्यान दिए बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक की पहचान माधवचक गांव के विशेसर बिंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पटना में अपराध पर सवाल

पटना में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से यह सवाल उठने लगा है कि क्या पुलिस और प्रशासन अपराधों पर नियंत्रण पाने में सक्षम हैं? हत्या और दुर्घटनाओं जैसी घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती हैं। पुलिस इन दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में है।

Read Also- Delhi Crime News :  टॉयलेट फ्लश नहीं करने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

Related Articles