Home » अतिक्रमण हटाओ अभियान का विराेध करना व्यापारियाें काे पड़ा भारी, पुलिस ने दाैड़ा दाैड़ा कर पीटा

अतिक्रमण हटाओ अभियान का विराेध करना व्यापारियाें काे पड़ा भारी, पुलिस ने दाैड़ा दाैड़ा कर पीटा

by Rakesh Pandey
Jharkhand Enchrochment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: अतिक्रमण कार्रवाई का विराेध करने पर बिष्टुपुर के डायग्नल रोड JNAC की टीम ने शुक्रवार काे व्यापरियाें का दाैड़ा दाैड़ाकर पीटा। (Jharkhand Enchrochment) पुलिस की पीटाई से कई काे गंभीर चाेट आयी है। जेएनएसी की टीम अतिक्रमण हटाने सोंथालिया भवन पहुंचीं थीं। जिसका व्यापारियाें ने विराेध किया। इसके बाद दाेनाें पक्षाें में पहले धक्का मुक्की हुई इसके बाद पुलिस के जवानों ने व्यापारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है।

व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया था और आज अचानक कार्रवाई शुरू कर दी गई। मालूम हाे कि कुछ दिनों पूर्व राकेश झा नामक व्यक्ति की पीआईएल पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय द्वारा जांच हेतु एक टीम जमशेदपुर भेजी गई थी। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं की तीन सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर के साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र का भ्रमण किया था जिसके बाद यह पाया कि शहर में नक्शा विचलन हो रहा है। इसके बाद ही यह कार्रवाई शुरू हुई है।

कुछ ऐसे शुरू हुआ विराेध:

अतिक्रमण हटाओं अभियान का चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और व्यवसायी सुरेश सोंथालिया के भाई महेश सोंथालिया समेत अन्य दो-तीन व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया और सिटी मैनेजर रवि भारती से भिड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सोंथालिया समेत अन्य कई व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं एक पत्रकार की ओर भी लाठीधारी आगे बढ़ रहा था लेकिन रूक गया। व्यवसायी इस घटना के बाद विरोध स्वरूप बिष्टुपुर थाने में जुटे हुए हैं। दाेनाें और से एफआईआर कराने की तैयारी है।

कोर्ट के आदेश का अनुपालन करा रहा जेएनएसी:

जेएनएसी की कार्रवाई कहीं न कहीं न्यायालय के आदेश के आलोक में नजर आ रही है क्योंकि न्यायालय से याचिकाकर्ता ने यह गुहार लगाई थी कि शहर में लगातार नक्शा विचलन कर कुछ वर्षों से लगातार बड़े बड़े व्यवसायिक भवन बनाएं जा रहें हैं, जहां पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा पूर्व में निर्मित शहर के कई भवनों का उदाहरण भी दिया था जहां कि पार्किंग स्थल का भी व्यवसायिक उपयोग किया जा चुका है।

READ ALSO: चैत्र नवरात्रि के ज्वारा महोत्सव में धूम मचा रही छत्तीसगढ़ की जश गायन मंडली

Related Articles