Home » Jharkhand Train Accident : बेपटरी हुई मालगाड़ी से टकराया मुंबई मेल का इंजन, 2 यात्रियों की हुई मौत, दर्ज़नों घायल

Jharkhand Train Accident : बेपटरी हुई मालगाड़ी से टकराया मुंबई मेल का इंजन, 2 यात्रियों की हुई मौत, दर्ज़नों घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : Jharkhand Train Accident : दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां बेपटरी हुई मालगाड़ी से हावड़ा- मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) मेल का इंजन टकरा गया। मंगलवार सुबह करीब 3.45 बजे हुई इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत और दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर है।


जानकारी के मुताबिक, ई/एन/जेबीसीटी नामक मालगाड़ी बड़ाबाम्बो और राजखरसावां स्टेशन के बीच पोल संख्या 299/3 के पास डाउन लाइन से बेपटरी हो चुकी थी। इसी बीच अप रेल लाइन पर तेज गति से आ रही हावड़ा मुंबई मेल का इंजन बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गया, जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन सहित एसी और स्लीपर मिलाकर करीब 20 डिब्बे बेपटरी ही गए। कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। घटनास्थल पर मुंबई मेल के इंजन चालक के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल भी देखा गया है, जिससे लगता है कि मुंबई मेल के चालक को घटना के दौरान आगे कुछ दिखा नहीं होगा।

Jharkhand Train Accident : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजे गए घायल

घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन कंट्रोल रूम चक्रधरपुर से हूटर बजाया गया और घटनास्थल पर एक्सीडेंट रिलीफ वैन को भेजा गया। वहीं घटनास्थल से घायलों को एंबुलेंस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। रेलवे ने घटनास्थल से एक बस में यात्रियों को भरकर स्टेशन भेजा है। वहीं मौके पर घटना स्थल में चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, चक्रधरपुर अनुमंडल जिला पुलिस एसडीपीओ पारस राणा आदि मौजूद हैं।

Jharkhand Train Accident : कई ट्रेनों का मार्ग बदला

चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद निम्नलिखित ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है:
पुणे-हावड़ा (12101) : 29 जुलाई को खुली
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129) : 29 जुलाई को खुली
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809) : 29 जुलाई को खुली
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029) : 29 जुलाई को खुली
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859) : 30 जुलाई को खुली
आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833) : 30 जुलाई को खुली
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261) : 30 जुलाई को खुली
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511) : 30 जुलाई को खुली

Jharkhand Train Accident : हेल्पलाइन नंबर जारी

मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां : 6204800965 /
8789080490

टाटानगर रेलवे स्टेशन : 73523 (रेलवे)/ बीएसएनएल 0657-2290324 (1072)

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन : 72770 (रेलवे)/ बीएसएनएल -06587- 238072

Read Also-Dibrugarh Train Accident: डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, तीन डब्बे पलटे अब तक 2 की मौत, 31 घायल

Related Articles