Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को हथियार और जिंदा गोली के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस तत्परता से शहर में संभावित बड़ी वारदात टल गई है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वे सक्रिय अपराधी हैं।
अमरनाथ गैंग के सौरभ शर्मा ने दिए थे हथियार, पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास जो अवैध हथियार बरामद हुए हैं, उन्हें अमरनाथ गैंग के सरगना सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए दिया था। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में बिरसानगर का प्रकाशनगर निवासी रोहित लोहा उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर निवासी गौरव गोस्वामी, परसुडीह निवासी सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर निवासी हिमांशु कुमार शामिल है।
गुप्त सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में हुई घेराबंदी
पुलिस के अनुसार, एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के नया रोड स्थित एक सुनसान स्थान पर कुछ युवक एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, डीएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर छापेमारी की गई।
पुलिस टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर चार आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है। इस अभियान में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार और एएसआई रविशंकर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गैंग के सरगना सौरभ शर्मा की तलाश में जुट गई है।
Read Also: जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में लूट का प्रायस करते व्यक्ति गिरफ्तार, भीड़ ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा


