Home » Patna Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया पटना, युवक को बीच सड़क पर मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

Patna Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया पटना, युवक को बीच सड़क पर मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी शनिवार की सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई। बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर दौड़ कर साहिल नामक युवक को गोली मार दी है। यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली इलाके में हुई, जहां वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। तभी तीन अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read Also- JAMUI FIRING : जमुई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हवाई फायरिंग, युवक की गोली लगने से मौत

दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत का माहौल

इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, साहिल बच्चों को स्कूल छोड़ने आया था, तभी तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

Read Also- Bihar Crime: पति-पत्नी के झगड़े में सुलह कराने गए सरपंच की दर्दनाक मौत

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि साहिल बाइक से दो बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल पहुंचता है। साहिल बच्चों को स्कूल पहुंचा कर जब वापस जा रहा है तो बाइक सवार दो अपराधी उसका पीछा कर रहे हैं, वहीं एक अपराधी दौड़ते हुए साहिल को गोली मार देता है। इस घटना में साहिल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।

Read Also- गोपालगंज में पिता की हैवानियत : 6 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या

अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। फुटेज में दिख रहे बाइक सवार दो अपराधियों और दौड़ते हुए गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also- Bihar Crime : बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मोस्टवांटेड अपराधी मनीष यादव ढेर

Related Articles