Home » Sacred Heart Convent School Jamshedpur : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं ने CRPF जवानों को रखी बांध कर लिया रक्षा का वचन

Sacred Heart Convent School Jamshedpur : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं ने CRPF जवानों को रखी बांध कर लिया रक्षा का वचन

छात्राओं ने 25 वीर जवानों की कलाइयों पर बांधी राखी, देशभक्ति गीतों से गूंजा विद्यालय...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के ज्योति क्लब द्वारा बुधवार को CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 25 वीर जवानों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन रक्षाबंधन पर्व की भावना और देशभक्ति के समर्पण का अनूठा उदाहरण रहा।

सिस्टर स्टेफी ने की जवानों के समर्पण की सराहना

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अतिथि शामिल हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एम. स्टेफी ने CRPF जवानों को “राष्ट्र के सच्चे रक्षक” कहते हुए उनके बलिदान, सेवा और निष्ठा की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी जवानों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सिस्टर सेरिना, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर जसिंता, ज्योति क्लब की सदस्याएं, शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

छात्राओं ने स्वयं बनाई राखियां, देशभक्ति गीतों से भावुक हुआ माहौल

विशेष बात यह रही कि छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां तैयार कीं, जिन्हें उन्होंने प्रेमपूर्वक वीर जवानों की कलाई पर बांधा। राखी बांधने के साथ-साथ छात्राओं ने उन्हें सफल, सुरक्षित और समर्पित जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के क्वायर (School Choir) द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को भावुक और देशप्रेम से ओतप्रोत बना दिया। यह आयोजन छात्राओं के मन में देश के रक्षकों के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और गर्व की भावना को और गहरा कर गया।

Related Articles

Leave a Comment