Home » चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया, ऋतुराज ने दिलाई टीम को जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया, ऋतुराज ने दिलाई टीम को जीत

by Rakesh Pandey
CSK vs kkr
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs kkr)ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर से मिले 138 रन के टारगेट को चेन्नई ने हंसते-खेलते हुए महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 28 और डेरिल मिचेल ने 25 रन का योगदान दिया।

कोलकाता ने बनाए 137 रन

सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। CSK से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए। चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई। केकेआर के बल्लेबाज जहां इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, वहीं ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिलाई।

चेन्नई ने अपने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन उसे पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इससे ऋतुराज की कप्तानी पर सवाल उठे रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को जवाब दिया।

70 रनों की साझेदारी (CSK vs kkr)

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने रचिन रवींद्र के रूप में जल्द ही पहला विकेट गंवा दिया था। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद ऋतुराज ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋतुराज और डेरिल ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रखी।

CSK की तीसरी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL के 17वें सीजन में तीसरा मुकाबला जीत लिया। टीम को इससे पहले लगातार 2 मैच गंवाने पड़े थे। दोनों मैच टीम ने घर से बाहर खेले थे। अब टीम ने अपने होम ग्राउंड पर मैच जीता, टीम को इससे पहले भी दोनों जीत होमग्राउंड पर ही मिली थी। ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा दिखा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में 58 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि धोनी ने नाबाद एक रन की पारी खेली।

दूसरे स्थान पर मौजूद केकेआर

चेन्नई की टीम इस जीत के बाद पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि, इस हार के बावजूद कोलकाता की टीम छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने चार मैचों में सभी चार मुकाबले जीते हैं और आठ अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। अब राजस्थान की टीम टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसने अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है।

READ ALSO: कविता को नहीं मिली जमानत दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में हैं बंद

Related Articles