Home » CUET UG 2025 Exam: आठ मई से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित करने की तैयारी, जल्द जारी होगी नई डेटशीट

CUET UG 2025 Exam: आठ मई से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित करने की तैयारी, जल्द जारी होगी नई डेटशीट

छात्रों को सलाह दी गई कि वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, जहां जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क: आठ मई से शुरू होने वाली सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG 2025) परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है। यह परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। हालांकि, परीक्षा में केवल दो दिन शेष होने के बावजूद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अब तक कोई शेड्यूल या डेटशीट जारी नहीं की गई है।

नहीं जारी हुए एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की सूची

सूत्रों के अनुसार, NTA ने 8 मई से 1 जून तक प्रस्तावित CUET UG 2025 परीक्षा के लिए अब तक एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्रों की जानकारी या टाइम टेबल जारी नहीं किया है। इससे स्पष्ट होता है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाएगी। छात्रों को सलाह दी गई कि वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, जहां जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

CUET PG 2025 Result Update: तीन से चार दिनों में आ सकता है रिजल्ट

CUET PG 2025 परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। NTA अगले 3 से 4 दिनों में सीयूईटी पीजी 2025 रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Read Also: बिहार में NEET-UG 2025 परीक्षा में धोखाधड़ी, अररिया जिले से एक व्यक्ति गिरफ्तार

Related Articles