नई दिल्ली: फिल्म ‘दंगल’ के साथ अपने जबरदस्त अभिनय से चर्चा में आई फातिमा शेख जल्द अपनी नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। फातिमा शेख इस बार एक सोलो एडवेंचर ट्रिप की कहानी में नजर आएंगी, जिसमें वे अपनी नानी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए चार महिलाओं के साथ 18,380 फीट की ऊंचाई पर यात्रा करती हैं। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को लांच हुआ। यह फिल्म जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फातिमा शेख की इस सोलो एडवेंचर फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वायकॉम-18 और तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
कैसा है ट्रेलर में?
‘धक-धक’का तीन मिनट का ये ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि चार अलग-अलग उम्र की महिलाएं अपनी खुद की पहचान और आजादी की तलाश में हैं। शुरुआत में, फातिमा सना शेख, जिन्होंने फिल्म ‘दंगल’ में अपने दमदार अभिनय से प्रशंसा प्राप्त की थी, अपने अंदाज में बाइक राइडिंग की शूटिंग करती हैं। उनका चरित्र एक ट्रैवल ब्लॉगर का है और उनका नाम स्काई है। इसके बाद ट्रेलर में एक 70 साल की नानी का इंट्री होती है, जो एक बुलेट पर धमाकेदार तरीके से सवार होकर आती हैं। फिर, ट्रेलर में दिया मिर्जा और संजना संगी के किरदार को पेश किया जाता है, जो इस सफर में अपने आपको पाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म चारों महिलाओं की साहसिक और आदर्श यात्रा को दर्शाती है, जिसमें वे अपने आपको पहचानने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी सीमाओं को पार करती हैं।
नानी की बाइकर तीर्थ यात्रा
ट्रेलर में नानी का किरदार निभाने वाली रचना पाठक शाह कहती हैं कि यह उनकी तीर्थ यात्रा है, जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद फातिमा सना शेख बताती हैं कि वे 18,380 फीट की ऊंचाई को पूरा करने के लिए कैसे तैयार हैं और अपनी गर्ल गैंग को इस परिप्रेक्ष्य में शामिल करेंगी। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इन महिलाओं के बीच पैसों के मामले में झड़प होती है, लेकिन वे फिर भी एक साथ आकर्षक सफर पर निकलती हैं। वे एक दूसरे की मुश्किलों में सहयोग करती हैं और अंत में सही तरीके से जीने का साहस दिखाती हैं। फिल्म इसी साहसिक और प्रेरणास्पद कहानी पर आधारित है।
13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
धक-धक की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है और तरुण डुडेजा ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म का प्रोडक्शन बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फ्लिम्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज और प्रांजल खंडड़िया द्वारा किया गया है। ये फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि तापसी ने पहली बार ब्लर के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था और धक-धक एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म है। तरुण दुदेजा के निर्देशन में बनी इस वुमन ओरिएंटेड फिल्म में फातिमा सना शेख, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
READ ALSO : ‘खान’ का दुश्मन कौन: आखिर किससे डरा ‘जवान’, बढ़ाई सुरक्षा