Home » Cyclone Dana : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का खतरा बढ़ा, 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, 150 ट्रेनें रद्द

Cyclone Dana : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का खतरा बढ़ा, 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, 150 ट्रेनें रद्द

साइक्लोन दाना के संभावित प्रभाव को देखते हुए सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15 घंटे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर / कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार की सुबह चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह तूफान धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में पहुंचते-पहुंचते एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेता प्रतीत हो रहा है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इस तूफान के 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच स्थित तटों से टकराने की संभावना है।

इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे इन क्षेत्रों में व्यापक नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक यह गहरे दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप से लगभग 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से लगभग 630 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

ट्रेन सेवाओं पर असर


दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए 23 से 25 अक्टूबर के बीच अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रवाना होने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एसईआर के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है, और अगर हालात गंभीर रहते हैं, तो एसईआर क्षेत्र से गुजरने वाली और भी ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है। एसईआर का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, और यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड तक फैला हुआ है।

मछुआरों के लिए चेतावनी और तैयारियां


चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव से समुद्र में उठने वाली तेज लहरों और हवाओं के चलते आईएमडी ने 23 से 25 अक्टूबर तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 23 अक्टूबर से तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक बढ़कर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे और 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में समुद्री गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी गई है।

तटरक्षक बल और एनडीआरएफ की तैयारियां


भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने भी चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर अपने जवानों और संसाधनों को हाई अलर्ट पर रखा है। आईसीजी के जहाज और विमान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रणनीतिक रूप से तैनात किए गए हैं। आईसीजी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसके जवान बचाव और राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि तटीय इलाकों में किसी भी आपदा के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
इसके साथ ही, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने दक्षिण बंगाल में 13 टीमों को तैनात कर दिया है, जो किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। एनडीआरएफ के जवान तटीय इलाकों में बाढ़, तेज हवाओं और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारी बारिश की संभावना


आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर और झाडग्राम के तटीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भी 24 से 25 अक्टूबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जिससे इन क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

तटीय क्षेत्रों में बसे लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है, ताकि संभावित नुकसान को कम किया जा सके। प्रशासन भी हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

15 घंटे बंद रहेगा दमदम एयरपोर्ट


साइक्लोन दाना के संभावित प्रभाव को देखते हुए सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15 घंटे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा। फ्लाइट संचालन गुरुवार शाम 6 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लागू होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एएआई के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यात्रियों, एयरलाइन कर्मचारियों, विभिन्न उपकरणों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों, खासतौर पर कोलकाता में साइक्लोन दाना के प्रभाव को देखते हुए 24 अक्टूबर शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक हवाई सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

Read Also- Cyclone Dana : झारखंड व बंगाल में “दाना” तूफान को लेकर Alert, 23 से 25 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी

Related Articles