Home » DAV National Shooting Championship : डीएवी नेशनल शूटिंग में खूंटी की शिवानी ने जीता गोल्ड मेडल

DAV National Shooting Championship : डीएवी नेशनल शूटिंग में खूंटी की शिवानी ने जीता गोल्ड मेडल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : खूंटी राइफल शूटिंग क्लब की होनहार शूटर शिवानी कुमारी ने डीएवी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ खूंटी का नाम रोशन किया, बल्कि शूटिंग क्लब को भी गर्व महसूस कराया। डीएवी स्कूल खूंटी की छात्रा शिवानी ने सिर्फ छह महीने की कड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद यह शानदार उपलब्धि प्राप्त की है।

सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को

शिवानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच अनुज कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

कोच अनुज कुमार शिवानी की इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और ऐसी प्रतिभाओं को सही प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने से वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन कर सकती हैं।

भविष्य में और अधिक सफलता की उम्मीद

शिवानी की कड़ी मेहनत और समर्पण ने साबित कर दिया है कि यदि किसी खिलाड़ी को सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो वह बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के कोच अनुज कुमार ने कहा कि शिवानी जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अगर सही प्रशिक्षण मिलता रहे, तो वे भविष्य में बड़े मंच पर भी सफलता प्राप्त कर सकती हैं।

Related Articles