रांची: गुरुवार को राज्यपाल झारखण्ड संतोष कुमार गंगवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निमंत्रण दिया। 19 एवं 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान नामकुम में होने जा रहें भारतीय वायु सेना की एयर शो (Air Show) को लेकर उपायुक्त ने रांची में पहली बार आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर शो का राजभवन जा कर जानकारी भी दी। बता दें कि आर्मी ग्राउंड,ल खोजा टोली नामकुम में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को एयर शो का आयोजन किया गया है। जिसमें सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखायेगी। शो दोनों दिन सुबह 09ः45 बजे से 10ः45 बजे तक एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा। इसके लिए डीसी ने सीएम हेमंत सोरेन को को भी निमंत्रण दिया है।
GOVERNOR OF JHARKHAND: राज्यपाल को एयर शो का डीसी ने दिया निमंत्रण, आर्मी ग्राउंड में सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम दिखायेगी हवाई करतब
142