जमशेदपुर, झारखंड : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय में आईटीडीए, कल्याण विभाग और जेटीडीसी के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो, जिससे जनजातीय, वंचित वर्ग और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से पहुंचे।
छात्रवृत्ति योजनाओं में प्रगति
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 1,47,348 आवेदनों में से 1,40,909 बच्चों को राशि प्रदान की जा चुकी है। शेष 6,439 को शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 23,662 आवेदनों में से 12,665 का सत्यापन पूर्ण हुआ है और 3,972 बच्चों को राशि दी जा चुकी है। शेष का सत्यापन प्राथमिकता पर किया जाएगा।
स्वरोजगार एवं अन्य योजनाएं
साइकिल वितरण योजना के तहत 85% बच्चों को साइकिलें मिल चुकी हैं। शेष वितरण जल्द करने को कहा गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत 463 स्वीकृत लाभुकों में से 311 को बकरा, सुकर, कुक्कट आदि वितरित किए गए हैं। शेष को जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (2023-24) में 723 स्वीकृत लाभुकों में से 320 को पहली और 174 को दूसरी किश्त दी गई। वर्ष 2024-25 के 830 स्वीकृत आवेदनों पर आवंटन मिलते ही भुगतान किया जाएगा। स्वास्थ्य सहायता योजना के 334 आवेदनों का सत्यापन चल रहा है, जिनमें पटमदा प्रखंड के 73 लाभुक शामिल हैं।
आवास व अधोसंरचना विकास
बिरसा आवास योजना (2021-2024) के 243 स्वीकृत आवासों में से 193 पूरे हो चुके हैं। बाकी 50 आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कब्रिस्तान, जाहेर स्थान, आदिवासी संस्कृति केंद्र, मांझी भवन, धुमकड़िया भवन जैसी अधोसंरचना योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई और संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
महिला व युवा स्वरोजगार पर विशेष जोर
जेटीडीसी डीपीएम को निर्देश दिया गया कि महिलाओं और युवाओं को कैंप मोड में स्वरोजगार से जोड़ा जाए। अभी तक बकरा, सुकर, भेड़ वितरण, ग्रोसरी दुकान, बीज वितरण जैसी योजनाओं से 1034 परिवारों को लाभ मिल चुका है।