रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना ओवरब्रिज के पास हुई, जहां युवक का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चुटिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। वहीं घटना स्थल पर एफएसएल के की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी है। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है और हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी।
251

