नई दिल्ली : शाहदरा के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने 19 वर्षीय युवती को छत से धक्का दे दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 8:30 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि युवती के पिता ने उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना का विवरण और पुलिस कार्रवाई
शाहदरा जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अशोक नगर में हुई इस घटना में आरोपी युवक ने युवती को उसके मकान की छत से धक्का देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती को धक्का देने के पीछे का कारण क्या था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।