Home » ओडिया कलाकार सूर्यस्नाता मोहंती ने जीता ‘दिल्ली स्टार अवॉर्ड’ 2023

ओडिया कलाकार सूर्यस्नाता मोहंती ने जीता ‘दिल्ली स्टार अवॉर्ड’ 2023

by Rakesh Pandey
Delhi Star Award
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली। Delhi Star Award 2023 : ओडिया कलाकार सूर्यस्नाता मोहंती ने ‘दृश्य कला’ के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए ‘दिल्ली स्टार अवॉर्ड’ 2023 जीत लिया है। वार्षिक पुरस्कार समाज में असाधारण उपलब्धियों और योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित करता है जिसे 23 वर्ष हो गए हैं। मोहंती ने ‘इनोवेटर ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार जीता जिसे 20 दिसंबर को अभिनेता रजा मुराद ने प्रदान किया। कलाकार को उस कलश को रंगने के लिए जाना जाता है जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशव्यापी ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के संपन्न होने के दौरान अमृत कलश में मिट्टी भेंट की थी।

इस कलाकृति को ओडिशा की पारंपरिक ‘झोटी और चिता’ कला को फिर से उजागर करने का श्रेय दिया जाता है।

Delhi Star Award 2023: कानून में स्वर्ण पदक विजेता हैं Suryasnata mohanty

मोहंती ने कहा कि मुझे इस पुरस्कार के लिए चुने जाने और विभिन्न क्षेत्रों के कई उत्कृष्ट हस्तियों के बीच शामिल होने पर प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के एक दृश्य कलाकार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिष्ठित सम्मान मिलना वास्तव में एक बड़ी भावना और प्रेरणा है। यह पहली बार है कि किसी दृश्य कलाकार को दिल्ली स्टार अवॉर्ड (Delhi Star Award 2023) के लिए चुना गया है। मोहंती प्रभाववादी और अमूर्त चित्रों में विशेषज्ञ होने के अलावा कानून में स्वर्ण पदक विजेता हैं।

वह, वर्तमान में केआईआईटी विश्वविद्यालय और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (केआईएसएस) में संयुक्त निदेशक के रूप में काम कर रही हैं।

READ ALSO: एससी/एसटी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, घर के अंदर जातिसूचक शब्द बोलना अपराध नहीं

Related Articles